
[बेगूसराय] सदर प्रखंड के बासुदेवपुर गांव में बरौनी डेयरी के दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा किसानों को लाभांश वितरण सह जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि बेगूसराय के नगर विधायक कुंदन कुमार थे जिन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार किसानों को बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत हैं।उन्होंने डेयरी की प्रसंशा करते हुए कहा कि वह किसानों के साथ मुश्किल समय में भी सहयोग कर रही है।वही पथ प्रदर्शक रामोदगार जी ने डेयरी की आगामी योजना,उपलब्धियों को किसानों के बीच रखा।मौके पर सभा में विधायक प्रतिनिधि कुंदन भारती,डेयरी अध्यक्ष विजय सिंह, पथ प्रदर्शक रामोदर जी,उमेश सिंह,मंच संचालन समिति के सचिव जयजयराम सिंह,अध्यक्ष नंदेश कुंवर,कृष्णकांत चौधरी,अशोक राय,संजीव राय,सचिदानंद मिश्र,सरोज राय,नरेश सिंह,राम कल्याण कुँवर आदि मौजूद थे।
Post a Comment